दोस्तों,आपका स्वागत है 'फ़िल्म वर्ल्ड' नामक ब्लॉग में जो आस्तित्व में तो आया था मेरे दूसरे ब्लॉग (कॉमिक वर्ल्ड ) के साथ ही जोकि मुख्यता: कॉमिक्स पर ही आधारित था लेकिन जिसमे गाहे-बगाहे फ़िल्म संबंधी लेख भी जगह पाते रहते थे और जिनको लेकर कॉमिक वर्ल्ड के घोर कॉमिक प्रेमी पाठक यदा-कदा आपत्ति भी करते रहते थे । हालाँकि मैंने अलग से किसी फ़िल्म संबंधी ब्लॉग को विस्तार देने का कभी गंभीरता से सोचा नहीं था जिसकी वजह से यह ब्लॉग पिछले पाँच साल से उपेक्षित हुआ पड़ा था लेकिन अब सोच रहा हूँ कि इस ब्लॉग पर फ़िल्मों से सम्बंधित पोस्ट्स मुस्तक़िल रूप से दिया करूँ ।
चूँकि कॉमिक वर्ल्ड का कैनवस थोडा बड़ा है जिसपर मुख्यता: बड़ी और वृहद पोस्ट्स ठहर-ठहर कर पोस्ट की जाती हैं इसलिए फ़िल्मों से सम्बंधित छोटी पोस्ट्स के लिए सोचा गया है कि इस बरसों से मटके में पड़े हुए ब्लॉग को निकाल कर साफ़-सफ़ाई कर दोबारा इसको किसी काम लायक बनाया जाये ।
तो मेरे दोस्तों झाड़-पोंछ कर दोबारा चमकाए गए इस ब्लॉग पर आजकी पोस्ट में आप सबके लिए है फ़िल्म 'नसीब'(1981) के गीत 'जॉन-जॉनी-जनार्दन' की शूटिंग रिपोर्ट जिसमे इस गीत के फ़िल्माए जाने की आँखों देखी रिपोर्ट है ।
चूँकि कॉमिक वर्ल्ड का कैनवस थोडा बड़ा है जिसपर मुख्यता: बड़ी और वृहद पोस्ट्स ठहर-ठहर कर पोस्ट की जाती हैं इसलिए फ़िल्मों से सम्बंधित छोटी पोस्ट्स के लिए सोचा गया है कि इस बरसों से मटके में पड़े हुए ब्लॉग को निकाल कर साफ़-सफ़ाई कर दोबारा इसको किसी काम लायक बनाया जाये ।
तो मेरे दोस्तों झाड़-पोंछ कर दोबारा चमकाए गए इस ब्लॉग पर आजकी पोस्ट में आप सबके लिए है फ़िल्म 'नसीब'(1981) के गीत 'जॉन-जॉनी-जनार्दन' की शूटिंग रिपोर्ट जिसमे इस गीत के फ़िल्माए जाने की आँखों देखी रिपोर्ट है ।