बॉलीवुड के एक मात्र 'रहस्मय' शख्सियत के मालिक - शेट्टी मुझे तो आज भी वो दृश्य अच्छी तरह से याद है कटे हुए बकरों के बीच में अमिताभ और शेट्टी का जबरदस्त फाइट दृश्य , फिल्म थी शायद 'The Great Gambler ' इस फाइट में शेट्टी के मुंह पर पड़ती लाल रौशनी शेट्टी को और भी खौफनाक बना देती है शेट्टी को मैंने कभी बोलते नहीं देखा कभी , मेरे ख्याल से तो शेट्टी ज्यादातर अमिताभ की फिल्मों में ही आये हैं शेट्टी की कहानी पड़ कर बहुत कुछ नया पड़ने को मिला , शेट्टी से सम्बंधित कुछ अनछुए पहलूओं पर आप भी कुछ लिख देते तो सोने पे सुहागा वाली बात होती !
विशाल भाई परेशानी तो यह है कि शेट्टी के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध भी नहीं है सिवाए इसके कि शेट्टी फिल्मों में नायक बनने आये थे और उन्हें नायक की भूमिका में लेकर एक फ़िल्म की घोषणा भी हुई जो अन्तत: पूरी नहीं हो पायी । शेट्टी के धर्मेन्द्र के साथ मारामारी अधिक पसंद की जाती थी लेकिन मुझे फ़िल्म 'डॉन' में वो दृश्य भी बेहद पसंद आया था जिसमे जेल जाते समय पुलिस वैन में अमिताभ शेट्टी को लड़ाई करने के लिए उकसाते हैं । कैसे अमिताभ बार बार अपशब्द कहकर शेट्टी को उकसाते हैं और अन्तत: आपा खोकर शेट्टी अमिताभ के शब्द जाल में फंसकर उनसे झगड़ा कर बैठता है ।
2 comments:
बॉलीवुड के एक मात्र 'रहस्मय' शख्सियत के मालिक - शेट्टी
मुझे तो आज भी वो दृश्य अच्छी तरह से याद है कटे हुए बकरों के बीच में अमिताभ और शेट्टी का जबरदस्त फाइट दृश्य , फिल्म थी शायद 'The Great Gambler ' इस फाइट में शेट्टी के मुंह पर पड़ती लाल रौशनी शेट्टी को और भी खौफनाक बना देती है
शेट्टी को मैंने कभी बोलते नहीं देखा कभी , मेरे ख्याल से तो शेट्टी ज्यादातर अमिताभ की फिल्मों में ही आये हैं
शेट्टी की कहानी पड़ कर बहुत कुछ नया पड़ने को मिला , शेट्टी से सम्बंधित कुछ अनछुए पहलूओं पर आप भी कुछ लिख देते तो सोने पे सुहागा वाली बात होती !
विशाल भाई परेशानी तो यह है कि शेट्टी के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध भी नहीं है सिवाए इसके कि शेट्टी फिल्मों में नायक बनने आये थे और उन्हें नायक की भूमिका में लेकर एक फ़िल्म की घोषणा भी हुई जो अन्तत: पूरी नहीं हो पायी । शेट्टी के धर्मेन्द्र के साथ मारामारी अधिक पसंद की जाती थी लेकिन मुझे फ़िल्म 'डॉन' में वो दृश्य भी बेहद पसंद आया था जिसमे जेल जाते समय पुलिस वैन में अमिताभ शेट्टी को लड़ाई करने के लिए उकसाते हैं । कैसे अमिताभ बार बार अपशब्द कहकर शेट्टी को उकसाते हैं और अन्तत: आपा खोकर शेट्टी अमिताभ के शब्द जाल में फंसकर उनसे झगड़ा कर बैठता है ।
Post a Comment