Friday, November 22, 2013

Madhu-Kishor bond

"मधुबाला सुहागन की मौत चाहती थी । और इसी के लिए उन्होंने किशोर कुमार से विवाह किया था ।  इस दृष्टी से देखा जाये, तो यह विवाह उन दोनों के लिए सौदा भर था । लेकिन किशोर कुमार ने कभी भी इस विवाह को सौदा नहीं माना ।"

 "किशोर कुमार कुमकुम के साथ कुछ फिल्मों में अभिनय कर रहे थे ।  और इसी बात को लेकर मधुबाला कुमकुम से जलने लगी थीं । एक दिन मारे गुस्से के वे किशोर कुमार पर झपटी थीं और उन्होंने उनके कपड़े फाड़ दिए थे । इस पर भी किशोर कुमार शांत रहे । वे जानते थे, बीमारी की वजह से वे चिड़चिड़ी हो गयी थीं ।"

"मधुबाला अपनी आखिरी साँसें गिन रही थीं । किशोर आ पहुंचे । उनकी गोद में सर रख कर वे बोलीं,'मैं तुम्हे कुछ भी न दे सकी । और उन्होंने दम तोड़ दिया । वे उनके आखिरी शब्द थे ।"
********************************************************************************

मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी क्यों की थी ? उनके बीच के सम्बन्ध कैसे थे? मधुबाला के आखिरी दिन कैसे कटे? क्या किशोर सचमुच मधुबाला की बीमारी की वजह से उनकी उपेक्षा करने लगे थे ?

यह ऐसे कुछ सवाल हैं जो मधु और किशोर दोनों के प्रशंसक जानना चाहते हैं और जिनपर अक्सर अटकलें लगती रहती हैं ।

फ़िल्मी पत्रिका 'माधुरी' में इसाक मुजावर साहब द्वारा लिखित पुराने फ़िल्मी सितारों की अंदरूनी ज़िन्दगी पर एक समूची लेखमाला प्रकाशित हुआ करती थी जो दिलचस्प होने के साथ साथ सच्चाई के बहुत करीब हुआ करती थी ।  ऐसी ही एक लेखमाला में इसाक मुजावर ने मधुबाला-किशोर कुमार के बीच के रिश्तों को खंगाला है जिसे एक धारावाहिक के रूप में 'माधुरी' में प्रकाशित किया गया था ।
प्रस्तुत है उक्त लेखमाला की एक ऐसी ही क़िस्त के स्कैन्स आप सबके लिए ।












2 comments:

subhashchandarazadbharti said...

achha kia jo yeh sahi bat batai nahi to logon men galt dhrna bana rakhi thi kikishore kumar ne madhubala se shady paison ke li ki thee

Silly Boy said...

ab aap blog ki duniya main kabhi kabhi aate hai. Par jab jab aate hai shahakar le kar aate hai. Behtreen post. ab isse jyada kya tareef karon. mere pass to shabon ki kami hai. aapke tereh shabdon ka chitera nahin huin main.